राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। कोठियां नरांंव अवस्थित गरीबनाथ मंदिर धनौरा में चल रहे नव दिवसीय रूद्र महायज्ञ में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के यज्ञाधीश श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद जी महाराज के देखरेख में होने वाले इस यज्ञ में यज्ञाचार्य के रूप में सम्पूर्णानंद मणीदास चंदन जी, मंदिर पूजारी गौरीशंकर उपाध्याय के साथ प्रवचन कर्ता के रुप पवनदासजी महाराज,आमी के शिवबचनजी महाराज , सुप्रिया प्रियदर्शी, बक्सर जिले के राममंडली मुख्य रुप से अपनी सेवा दे रहे हैं। इस यज्ञ में जनप्रतिनिधियों का आगमन भी प्रमुख रूप से शामिल है। जिसमें विधानपरिषद सदस्य सच्चिदानंद राय, पूर्व विधायक विनय सिंह, गरखा विधायक सुरेंद्र राम, भाजपा नेता राहुल राज,गरखा प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख, पूर्व प्रमुख दिघवार रितेश सिंह, मौजमपुर, इसके आलावा धनौरा, कोठियां,नरांव, मदनपुर, मौजमपुर,मुसेपुर,बलुआं, कंसदियर, रसुलपुर, डुमरी आदि दर्जनों गांवों के रिस्तेदारो का आगमन हुआ है। जिसमें रूद्र महायज्ञ के अलावा महिलाओं के श्रृंगार का सामान, बच्चों के लिए खिलौने ,झूला, ब्रेक डांस के साथ विभिन्न प्रकार के दुकान सजे हुए हैं। प्राकृतिक एवं बागीचे से घिरे गरीबनाथ मंदिर की भव्यता देखते ही बनता है।इस मंदिर का नवनिर्माण दो साल पहले गांव के सहयोग से बना ।प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ के लिए पिछले दोनों साल तिथि तय किया गया लेकिन कोरोना काल के कारण स्थगित कर दिया गया। यज्ञ से सटे राजकीय मध्य विद्यालय धनौरा, उच्च विद्यालय धनौरा,शीतल सिंह सरस्वती शिशु मंदिर के अलावा बाग बगीचे काफी संख्या में मौजूद हैं। मुखिया, नरांव मुखिया, कोठियां मुखिया, डुमरी मुखिया के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गड़खा प्रखंड के अलावा, सदर, दिघवारा, दरियापुर, अमनौर, रिविल गंज, जलालपुर प्रखंडों से भी अधिकाधिक संख्या में भक्त गण यज्ञ सह मेला में पहुंच रहे हैं। यज्ञ की सफलता के लिए गांव के बच्चे, नौजवान के आलावे बुजुर्ग भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। वहीं ग्रीष्मकालीन मौसम में लगी इस मेले में दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों की प्यास बुझाने के लिए शिवदानी मंदिर पूजा समिति, मूसेपुर एंव सूर्य मंदिर सेवा समिति के सदस्य भी शुद्ध जल एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। वहीं इस मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय स्थल व प्रशासनिक स्तर पर वॉलिंटियर्स एवं पुलिसकर्मी बहाल किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा