माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव प्रत्याशी विद्यासागर विद्यार्थी एवं राष्ट्रनायक न्यूज़ प्रतिनिधि से विशेष बातचीत
आज हम सबों के बीच उपस्थित हैं सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पद के प्रत्याशी विद्यासागर विद्यार्थी जी, और रजनीश कुमार, राष्ट्रनायक न्यूज प्रतिनिधि से बातचीत शुरू होती है सबसे पहले
-सर, नमस्कार।
- नमस्कार।
-सारण माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रखंडस्तरीय चुनाव संपन्न होने के साथ ही यह सुनिश्चित हो गया है कि आपके नेतृत्व वाले पैनल की प्रत्येक प्रखंड में भाड़ी जीत हुई है।
- जी ।
– सर,सबसे पहले राष्ट्रनायक न्यूज के तरफ से आपको जीत की बधाई।
- धन्यवाद ,आपको और सभी मीडिया बंधुओं को । साथ ही बधाई मेरे उन सभी शिक्षक भाई/ बहनों को जिनके सहयोग और समर्पण से यह जीत हुई है ।
-सर,आप सारा श्रेय शिक्षकों को ही देते हैं। ऐसा क्यों?
- जी , वही मेरे शरीर और उर्जा हैं। उनके वगैर मैं कुछ भी नहीं हूँ ।
-सर, क्या ऐसी प्रचंड जीत की उम्मीद थी आपको?
- जी, हां । यह मेरी जीत नहीं सभी उर्जावान शिक्षक साथियों की जीत है, जिन्हें परिवारवाद में नहीं समूहवाद में विश्वास है ।
-सर,क्या इस विचार को विरोधी खेमा के लिए संदेश माना जाय ?
- नहीं, नहीं। शिक्षक संघ में सभी शिक्षक आदरणीय और मेरे नजरों में सम्मानित हैं। हम सभी एक हैं और हम सभी का हित भी एक है। कोई विरोधी नहीं है। गुट या पक्ष/विपक्ष चुनाव तक ही रहता है। गलत सोचने वाले हमेशा गलत ही सोचते हैं। इसपर हमें ध्यान नहीं देना है।
– सर,आगे आपकी कार्ययोजना क्या है?
- जी,जिला चुनाव संपन्न हो जाने के साथ ही मैं सबसे पहले शिक्षकों के चार समस्याओं पर दृढतापूर्वक कार्य करूंगा। जिसमें:-
1.हर हाल में समय पर वेतन भुगतान को सुनिश्चित करूंगा ।इसके लिए अब किसी शिक्षक को विद्यालय छोड़ विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ।
2. वेतन विसंगति को दूर करवा सभी शिक्षकों के सेवा पुस्तिका का सामुहिक संधारण करवाऊंगा।
3. 15% एरियर सहित सभी बकाये एरियर का एकमुश्त भुगतान ।
4.लालफीताशाही में फंसे शिक्षकों के जिला स्थानांतरण को विधिवत प्रक्रिया अपना जल्द से जल्द पूरा करवाऊंगा ।
मैं इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द संपन्न करने के लिए खुद और अपने टीम के सभी शिक्षकों के साथ मिलकर ढृढ़ता से प्रयास करूँगा और परिणाम भी आप सभी के सामने रखूंगा।
– सर, राष्ट्रनायक न्यूज से बातचीत के लिये आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
- आपको भी ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा