राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड अंतर्गत ग्राम घोघियां में अपने मित्र में मिलने पहुंचे एक व्यक्ति अज्ञात व्यक्ति ने नाटकीय ढंग से झांसा देकर मोबाइल एवं बाइक को लेकर फरार हो गया। हुआ यूं कि मशरक थाना क्षेत्र के चालीस आटी ग्राम निवासी सोनू आलम पिता शहमद अली अपने मित्र के यहां ग्राम घोघियां में मिलने के लिए पहुंचे हुए थे तो उसी समय एकअज्ञात व्यक्ति ने अचानक कोई इमरजेंसी तबीयत खराब की बात बता कर बाइक की चाबी मांगी एवं फोन करने के लिए मोबाइल को मांगा। उस व्यक्ति की परेशानी को समझ कर सोनू आलम ने अपनी बाइक और मोबाइल उस अज्ञात व्यक्ति को दे दिए। अज्ञात व्यक्ति ने कुछ समय के लिए कहकर बाइक और मोबाइल लेकर कहीं चला गया। लेकिन काफी समय इंतजार के बाद भी वह व्यक्ति लौटकर वापस नहीं आया। सोनू आलम ने अज्ञात के खिलाफ थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है और लिखित शिकायत में बताया है कि वह अपनी बहन रोशन तारा पति शमशाद हुसैन सिवान जिला के थाना अफराद के यहां से मोटरसाइकिल लेकर अपने दोस्त के यहां मिलने गए हुए थे। जहां पर एक अज्ञात ओव्यक्ति ने झांसा देकर मोबाइल एवं बाइक लेकर फरार हो गया। मोटरसाइकि स्प्लेंडर प्लस गाड़ी नंबर बीअार 29 एई 7399 है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा