पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जजौली सरोवर (पोखड़ा) के जीर्णोद्धार सह सौंदर्यीकरण कार्य का मनरेगा पीओ प्रमोद कुमार यादव एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष सह जजौली सरपंच अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शिलापट का अनावरण कर एवं पोखरा में कुदाल से मिट्टी काट कर शुभारंभ किया। आजादी का अमृत महोत्सव के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अमृत सरोवर अभियान चलाकर प्राचीन पोखरा का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास सह कार्यारंभ किया गया। मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव के अध्यक्षता में कार्य शुभारंभ हुआ है जो सरोवर का क्षेत्रफल (डेढ़ एकड़) है। मौके पर प्रखंड के दर्जनों पंचायत प्रतीनिधि,गण्यमान्य लोगों एवं मनरेगा के मजदूरों के मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनरेगा पीओ प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने विकास कार्य के लिए खजाना खोल दिया है। बस आवश्यकता है। इच्छा शक्ति मजबुत कर विकास कार्य को तेज कर मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराए जाने की। मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि मशरक प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत का यह पोखरा का अब जीर्णोद्धार अमृत सरोवर के तहत पोखरा का जीर्णोद्धार सह सौन्दर्यीकरण कर चारो तरफ से पौधारोपण कार्य किया जाएगा।
जजौली पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मशरक प्रखंड में जजौली पंचायत में आज पोखरा के जीर्णोद्धार सह सौंदर्यीकरण कार्य करने को मनरेगा विभाग द्वारा किया जा रहा है। जजौली पंचायत के जजौली गांव में आज अमृत महोत्सव के तहत अमृत सरोवर का जीर्णोद्धार सह सौंदर्यीकरण कार्य किया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बरूण कुमार यादव, अजय कुमार यादव, अनिल सिंह, बीडीसी अमीत कुमार सिंह, नीतेश कुमार तथा जेई अवतंश कुमार, अमन उल्लास, पीआरएस जितेंद्र गुप्ता, मनरेगा के रामचंद्र जी, मनरेगा टेक्नीशियन, सहित सैकड़ो की संख्या में मनरेगा मजदूर महिला पुरुष कार्यक्रम में शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा