- मकेर प्रखंड के फुलवरिया पंचायत स्थित चकिया दलित बस्ती का मामला
राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। प्रखंण्ड के फुलवरिया पंचायत स्थित चकिया दलित बस्ती में पिता और इकलौते भाई के मौत के बाद वृद्ध असहाय माता श्याम सुंदरी कुंअर के साथ किसी तरह झोपड़ी में जीवनयापन करने वाली 18 वर्षीय स्व राम कुमार राम की पुत्री कलावती कुमारी की शादी गत गुरुवार की रात्रि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बड़ाई राय द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव के स्व. ललन राम का पुत्र महेश कुमार के साथ बड़ी धूमधाम से आदर्श विवाह कराया गया। लाचार वृद्ध माता ने अपने बेटी की बारात देख आंखों में खुशी की आंसू को नहीं रोक सकी। सपनों में साकार नहीं होने वाली शादी को जब वृद्ध माता ने अपने आखों से देखी। आदर्श विवाह देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी गई। मुखिया प्रतिनिधि बड़ाई राय द्धारा लड़की की शादी की सभी खर्च कर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार,छेका,तिलक तथा बारात की सभी रश्म को पूरा कराया गया।बिना पिता, भाई के लाचार, असहाय, गरीब की बेटी की शादी में नमक छोड़ सम्पूर्ण जिम्मेवारी के साथ आदर्श विवाह कराकर मुखिया प्रतिनिधि ने मानवता का मिशाल कायम किया है।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने ली जिम्मेवारी


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा