संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। ग्रामीण जागरूकता तथा स्वास्थ्य के संबंध में समुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ सीएस छपरा के निर्देश के आलोक में किया गया। जहां द उमंग फाउंडेशन छपरा द्वारा ग्रामीण जागरूकता तथा स्वास्थ्य साक्षरता सह प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। जिला स्वास्थ्य समिति सारण बिहार की अनुमति से उमंग फाउंडेशन छपरा ने सारण जिले के समस्त पंचायत में स्वास्थ्य साक्षरता सह प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। यह कार्यक्रम बनियापुर प्रखंड के कन्हौली मनोहर पंचायत से किया गया। जिसके अंतर्गत कैंसर, यक्ष्मा, जनसंख्या नियंत्रण, एड्स, शिशु स्वास्थ्य, गर्भावस्था के क्षेत्र में जागरूकता हेतु प्रशिक्षण देकर क्षेत्र के सभी नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। संस्था की सचिव संगीता ने बताया कि कोविड जैसे महामारी से पूरे देश में जब दहशत छा गई थी, तब बिमारी से ज्यादा लोग डर कर अपनी जान गंवा देते थे । संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों को बिमारियों के बारे में जानकारी दे कर जागरूक करना, ताकि घर में अगर कोई बीमार हो जाए तो कोई डरे नहीं और डॉक्टर के पास जाने से पहले उसे प्राथमिक उपचार मिल सके। ताकि बीमार व्यक्ति की स्थिति को कुछ देर तक नियंत्रित किया जा सके।इस कार्यक्रम का प्रभार संस्था ने यशवंत सिंह को दिया है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुशल प्रशिक्षक रह चुके हैं।इस जागरूकताअभियान में कन्हौली मनोहर पंचायत के मुखिया परिवार का काफी सहयोग मिल रहा है। जिसमें श्रीमती स्नेहलता, यमुना राम, भागीरथ राम तथा वार्ड सदस्य श्रीराम राय आदि शामिल हैं। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अनुप कुमार सिंह, नेहा कुमारी, शेखर कुमार और पंचायत के प्रशिक्षु अभ्यर्थियों के साथ साथ कुछ गणमान्यजन भी उपस्थित थे।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क