झोपड़ीनुमा घर पर आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखण्ड के रायपुरा पंचायत के महरुआ गाँव में रविवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से घर में झोपड़ी नुमा घर में बैठे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के वक्त घर के सभी सदस्य खेत में धान की रोपनी करने गए थे। वरना बड़ी घटना हो सकती थी मिली जानकारी के अनुसार महरुआ गांव निवासी स्वर्गीय जयराम शाह के 65 वर्षीय पुत्र हीरालाल शाह बारिश के समय अपने झोपड़ीनुमा घर में अकेले बैठे हुए थे। तभी अचानक गड़गराहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी।झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें दबने से हीरालाल साह की मौत हो गई। ग्रामीणों को लगा कि घर में कोई नहीं होगा, परंतु धान रोपनी करने के बाद शाम में घर लौटे परिजनों ने घर में जाकर देखा तो कि बुजुर्ग कही दिखाई नही दे रहे हैं।बाद में खोजबीन में घर से दबकर उनकी मौत हो चुकी थी। घर के मलबे को हटाकर उनकी शव को बाहर निकाला गया। भेल्दी पुलिस और अमनौर अंचलाधिकारी को ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दिया।पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
आकाशीय बिजली गिरने से हीरालाल शाह की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं। पत्नी रामसखिया देवी, पुत्र सुनील शाह संजय शाह ललन शाह संदीप शाह पुत्री गुड़िया देवी ममता देवी करिश्मा कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। समाचार प्रेषण तक पुलिस व अन्य पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन