मांझी नागा बाबा मंदिर परिसर में चौबीस घण्टे का अखंड रामायण पाठ सम्पन्न हुआ
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी श्मसान घाट के समीप स्थित नागा बाबा मंदिर परिसर में चौबीस घण्टे का अखंड रामायण पाठ सम्पन्न हुआ। अनुष्ठान के समापन के पश्चात दर्जनों साधु संतों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मठ के महंत प्रेम दास ने पुजारी राम बालक दास को विधिवत अभिषेक पूर्वक महंत के पद पर आरूढ़ कराया। इससे पूर्व गायक दिवाकर सिंह तथा वरुण कुमार उर्फ लाल बाबा ने आकर्षक आरती प्रस्तुत की। मौके पर मौजूद एमएलसी पद के भावी प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने सोशल मीडिया ग्रुप द्वारा मठ के जीर्णोद्धार में किये गए पहल की सराहना की वही मन्दिर परिसर में ।मौजूद सभी साधु संतों, एवं सामाजिक कार्यकर्ता को अंग वस्त्र से सम्मानित कर पौधा लगाया गया। मौके पर कौरु धौरु के मुखिया पति उदय शंकर सिंह पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह अरविंद सिंह तारकेश्वर नंद तिवारी पिन्टू ओझा कृष्णा सिंह पहलवान स्वामी नाथ शर्मा शिव शंकर प्रसाद आदि अनेक लोग मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि