राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/एकमा (सारण)। बिहार जिला स्तरीय अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की बैठक रसूलपुर बाजार पर एक बैठक आहूत किया गया। जिसमें आदिवासी समाज के प्रगति और जनसंपर्क जैसी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने कहा देश के आदिवासी समाज राष्ट्र प्रगति में सहयोगी बन रहे है। आज हमारे समाज मे लोग अपने युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में भेजकर समाज को सुदृढ बनाने में सक्षम हो रहे है धीरे धीरे हमारे समाज का में हम सभी लोगो की भागीदारी सुनिचित करना होगा। समाज मे शिक्षा को महत्व दे तभी हमारा विकास संभव होगा। अपने संबोधन में प्रदेश महासचिव मुना साह गोंद, मंटू साह , शिव प्रसन्न साह गोंड आदि ने अपने विचार रखे। वही बैठक में सर्वसम्मति से अनंत कुमार गोंड को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जबकि सचिव के रूप में उमेश साह गोंड और कोषाध्यक्ष उमाशंकर गोंड चुने गए। इस मौके पर जय प्रकाश साह गोंड, दीनानाथ साह गोंड, सोने लाल साह गोंड, मुकेश साह, आसुतोष साह, हरिशंकर साह, अरुण साह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा