राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी व जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में तीन महिला समेत 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक डॉ. विकास विमल ने किया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जहां उनका उपचार हो रहा है। वहीं इस संबंध में घायलों के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच पडताल कर रही है। अबतक किसी नामजद प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी की खबर नहीं है। बताया गया है कि खजुआन गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में हरेन्द्र यादव, अमित यादव, वरदान देवी, महेश यादव, सत्येन्द्र यादव, योगेन्द्र यादव, राजेश कुमार व सीमा देवी घायल हो गये। वहीं दूसरी ओर ससना व विशुनपुरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई अलग-अलग मारपीट की घटना में ससना गांव के शैलेश कुमार दूबे, अवध बिहारी पांडेय, विश्वम्भर दूबे और विशुनपुरा गांव के राज मुन्नी कुवर, नंद लाल साह व कन्हैया कुमार साह घायल गए। उधर आपसी विवाद में जैतपुर गांव के मोहम्मद रियाजुद्दीन की पिटाई इसी गांव के कुछ लोगों ने कर दिया। जिससे वह घायल हो गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा