पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। क्षेत्र के बंसोही लाइन होटल के पास बाइक सवार तीन युवकों की नीलगाय से टक्कर हो गई जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराए गए जहां उनकी पहचान दुरगौली गांव निवासी पारस नाथ पांडेय का 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार पाण्डेय उर्फ रूल्लू पाडेय, जितेन्द्र पाण्डेय का 25 वर्षीय पुत्र बिट्टू पांडेय और भूखल सिंह का 18 वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार के रूप में हुई। घायल का प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए उच्च संस्थान में छपरा ले जाया गया। घटना के बारे में घायल के परिजनों ने बताया कि बाइक से वापस घर जा रहे थे कि बंसोही लाइन होटल के पास नील गाय के अचानक सड़क पर आने पर दुर्घटना में घायल हो गए। घटना में दो घायलों का इलाज जारी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम