अरूण कुमार तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रधानमंत्री आवास योजना के 19 हठी लाभुकों से 7 लाख 90 हजार रुपये सरकारी राशि की वसूली के लिए पानापुर बीडीओ ने पानापुर सीओ को सर्टिफिकेट केस करने का प्रस्ताव भेज दिया है। सीओ को भेज पत्र में बीडीओ राकेश रौशन ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों में से जिन लाभुकों द्वारा लाल नोटिस के बाद भी निर्धारित स्तर तक निर्माण नहीं कराया गया है, उनसे सहायता राशि की वसूली हेतु निलाम पत्र वाद दायर किया जाना है। ऐसे 19 हठी लाभुकों की सूची सौंपी जा रही है, जिन्होंने सफेद नोटिस, लाल नोटिस मिलने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य नहीं किया है। बसहियां पंचायत के माधुरी देवी, राजकुमार महतो, ओहिला देवी, शांति देवी, सरोज देवी, बेलौर पंचायत के भागरीत राय, प्यारचंद राय, सतजोड़ा पंचायत के रेखा देवी, कमला देवी, मनोरमा देवी, टोटहां जगतपुर पंचायत के अमिका भगत, सेरेंद्र महतो, सुशीला देवी, महम्मदपुर पंचायत के सुरेंद्र राय, दशरथ राय, रसौली पंचायत की ललिता देवी, चकियां पंचायत के गौरी महतो, बकवां पंचायत के दुर्गा साह और कोंध पंचायत के महम्मद दरगाह अंसारी के नाम शामिल है। इन लाभुकों ने प्रधाननंत्री आवास योजना की राशि मिलने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। 16 हठी लाभुकों से प्रति लाभुक 40 हजार रुपये की वसूली होगी। जबकि 3 हठी लाभुकों से प्रति लाभुक 50 हजार रुपये वसूले जायेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी