बाइक छूने पर गुस्साई भीड़ ने दलित युवक को किया निर्वस्त्र, परिवार को पीटा
विजयपुरा। कर्नाटक के विजयपुरा में एक दलित युवक और उसके परिवार के सदस्यों की भीड़ द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आ रहा है। शनिवार को यहां गुस्साई भीड़ ने इस दलित युवक को निर्वस्त्र कर दिया और उसके परिवार वालों को भी पीटा। पुलिस ने बताया कि भीड़ को गुस्सा इसलिए आया था क्योंकि इस शख्स ने कथित तौर ‘ऊंची जाति से आने वाले एक शख्स की बाइक को छू दिया था। घटना का एक वीडियो व फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि पीड़ित को कुछ लोगों ने जमीन पर दबोच रखा है और उसकी डंडों और जूतों से पिटाई कर रहे हैं। यह घटना राज्य की राजधानी बेंगलुरु से 530 किलोमीटर दूर विजयपुरा की है। जानकारी है कि पिटाई के बाद पीड़ित पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस के अपने ऊपर हुए हमले की घटना बताई। इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है और इसमें 13 लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं। केस अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम यानी SC/ST Act और आईपीसी की धारा- 143,147, 324, 354, 504, 506, 149 of के तहत दर्ज किया गया है। कुछ आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
More Stories
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका