सीवान में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या इलाके‚ में सनसनी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सीवान – थाना क्षेत्र में अपराधी का मनोबल में लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र जमसिकरी गाँव के समीप दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर हत्या करने देने का सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक सीवान के तरफ से घर आ रहा था जहाँ बाइक सवार अपराधियों ने रविवार की शाम साढे चार बजे के आस पास जमसिकरी गाँव के समीप युवक को गोली मार दिया। जानकारी मिलते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया। इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा फुटा गया। जिससे यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया। बताते चलें कि हत्या के पीछे के कारणों का अभी कुछ पता नही चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षे त्र के रामापाली गाँव निवासी वीरेंद्र यादव बताया जाता है.स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि दिनदहाड़े हत्या हो जा रही है आपराधिक घटनाएं हुई हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या