पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 40,425 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 681 की मौत
पटना। कोरोना वायरस यानी काेविड-19 संक्रमण के मामले प्रतिदिन नया रिकॉड बनाते हुए नजर आ रहे है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक 40 हजार 425 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आये है। यह एक दिन में आये सबसे ज्यादा मामले है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 11 लाख 18 हजार 43 पर पहुंच गई है। वहीं बात करें मृतकों की संख्या 27 हजार 497 पर पहुंच गई है। इस वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़तरी देखने को मिल रहा है। अब तक करीब सात लाख 87 लोग इस खतरनाक बीमारी को हराकर स्वस्थ्य हो चुके है। रिकवरी रेट 62.61 फीसद पर बरकार है तो पॉजिटिविट रेट बढ़कर 15.79 फीसद हो गया है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक