बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 1412 नए केस, अब तक 179 की हो चुकी है मौत
पटना। बिहार में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 विकराल रूप धारण कर लिया है। प्रतिदिन इस खतरनाक बीमारी से संक्रमित लोगों की तादाद लगातार तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान कोरोना के 1412 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही बिहार में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 26379 हो गई है। बिहार में कोरोना की रिकवरी दर फिलहाल 62.91% बताई जा रही है, जबकि इस बीमारी से अभी तक बिहार में 179 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
16 हजार से अधिक लोग हो चुके हैं ठीक
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो मरीजों की मौत हुई है, जबकि 24 घंटे के दौरान कोरोना के 826 मरीज ठीक भी हुए हैं। बिहार में अब तक कोरोना के 16 हजार 597 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि पॉजिटिव केस का आंकड़ा 10 हजार के पार है। कोरोना के बढ़ते केस के बीच बिहार में पिछले 24 घंटे में 10,276 सैंपल लिए गए हैं। बिहार के सभी जिले फिलहाल कोरोना से प्रभावित हैं। राजधानी पटना में इस बीमारी का खासा कहर देखने को मिल रहा है। इस बीमारी की चपेट में बिहार सरकार के मंत्री से लेकर सांसद, विधायक और पुलिस समेत आईएएस अधिकारी भी आ चुके हैं। बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण ही 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है और सरकार का ये मानना है कि हालात पर काबू पाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक