राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के कर्ण कुदारिया गांव में सोमवार के रात्रि घर में खाना बना रही अकेली महिला कलावती देवी पति चूल्हाई राय से पड़ोस के विजय राय पिता स्व जोगिंदर राय सहित अन्य घर में घुस जबरदस्ती का प्रयास करने लगे। पीड़िता ने मशरक थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में ऐसा आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति दिल्ली एक निजी कंपनी में काम करते है। सोमवार को वो अकेली खाना बना रही थी तभी विजय राय सहित अन्य चार पांच लोग घर में घुस जबरन घसीट कर कमरे में ले गए जहा कपड़ा फार अर्धनग्न कर जबरदस्ती का प्रयास करने लगे । शोर मचाने पर हाथ पैर बांध बुरी तरह मारने लगे। इसी बीच बगल से शोर सुनकर गोतनी दौड़ कर आई और मेरी हालत देखकर बाहर निकल शोर मचाने लगी तब सभी मेरे फटे में रखे रुपए एवम गले से चेन छीन बुरी तरह पिटाई कर भाग गए। घटना की सूचना गांव वालो ने मेरे मायके में फोन से दी वहा से आए लोग रात में ही मढ़ौरा अस्पताल में इलाज कराने ले गए। चोट अधिक होने की वजह से इलाज के बाद मढ़ौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गई तो वहां से डांटकर भगा दिया गया कि मशरक थाना में जाओ। फिर महिला मशरक थाना पहुंची जहां थानाध्यक्ष के संज्ञान में सारी बात आते ही त्वरित प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कराई ।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन