पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। केन्द्रीय विद्यालय मशरक में बुधवार को प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में आयोजित विद्या प्रवेश उत्सव समारोह का उद्घाटन महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काटकर किया। मौके पर विद्या प्रवेश क्लास वन के छात्र एवं छात्राओं को सांसद ने प्रवेश कराया। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत, मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति पेश किया गया।इस मौके पर उपस्थित विद्या प्रवेश क्लास वन ए और बी के 84 छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए शुभकामना व्यक्त की। साथ ही साथ मुख्य अतिथि भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।विद्यालय के नियम कानून एवं प्राप्त होने वाले क्लास वन के छात्र छात्राओं के विषय में प्राचार्य के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। मुख्य अतिथि भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने विद्या प्रवेश छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और कहां कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं आगे चलकर इन्हीं में से कोई बच्चा शिक्षक, तो कोई पायलट, तो कोई आईपीएस, आईएएस एवं अन्य ऊंचे पद पर काबिज होकर देश की सेवा करेंगे। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा विद्या प्रवेश क्लास वन ए और बी के छात्र छात्राओं को गिफ्ट को प्रदान किया गया एवं बच्चों से परिचय प्राप्त किया गया। मौके पर भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा