संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर(सारण)। बिहार शिक्षा परियोजना,सारण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड के निर्माण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित ऑडियोलॉजी डॉ. संतोष कुमार वर्मा, इएनटी डॉ. एस.एस प्रसाद,मनोवैज्ञानिक डॉ. टी.के सिंह, बनियापुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता आदि चिकित्सको की देख रेख में एक दर्जन से अधिक दिव्यांगों की प्रमाणीकरण की जांच की गई। शिविर में दृष्टि दिव्यांग को छोड़कर सभी प्रकार के दिव्यांगों के प्रमाणीकरण की जांच की गई। जिसमें हड्डी, कान एवं मानसिक दिव्यांग शामिल रहे। जिन लोगों की जांच की गई उन सभी दिव्यांगों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की बात बताई गई। पिपरा निवासी मोती कुमारी, बंगरा निवासी आयुष कुमार सिंह, तख्त भिठ्ठी के आयुष कुमार सिंह आदि दिव्यांग अपने परिजनों के साथ जांच के लिये पहुँचे थे। मौके पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के बृजकिशोर प्रसाद सिंह सहित सभी संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
फ़ोटो- (दिव्यांग प्रमाणीकरण की जांच करते चिकित्सक)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी