संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर(सारण)। गत शनिवार से लेकर सोमवार तक जिले में तीन दिनों तक इंटरनेट सेवा पूर्णतः बंद रही। इस दौरान बैंक और डाकघर में लेन-देन सहित कई आवश्यक कार्य बाधित रहे। मंगलवार को इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद बैंक खुलने पर लेन-देन सहित अन्य आवश्यक कार्यो को लेकर ग्राहकों की भीड़ दोपहर बाद तक जुटी रही। मुख्य बाजार स्थित पीएनबी शाखा, चेतन छपरा शाखा, ग्रामीण बैंक शाखा, एसबीआई सहाजितपुर शाखा उप डाकघर बनियापुर शाखा सहित कई सीएसपी ब्रांचों में पुरे दिन ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान बैंकिंग कार्यो के निष्पादन को लेकर ग्राहकों के बीच धकका- मुक्की भी होती रही। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाये और बुजुर्गो को झेलनी पड़ी। जहाँ व्यवसायी वर्ग के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पीएनबी बनियापुर के शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार, पीएनबी चेतन छपरा के शाखा प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, उप डाकपाल भगीरथ राय ने बताया कि शुरआत में नेट स्पीड तेज होने के कारण ग्राहकों के कार्यो का निबटारा सामान्य गति से होती रही।मगर दोपहर बाद नेट स्लो होने के कारण कार्य की गति थोड़ी धीमी रही। बावजूद इसके ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रख सभी कर्मी लेन-देन सहित अन्य बैंकिंग कार्यो के निबटारे में ततपरता से जुटे रहे। हालांकि की शाम तक ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार से सामान्य तौर पर बैंकिग कार्य शुरू होंगे।
फ़ोटो- (बैंक परिसर के भीतर और बाहर ग्राहकों की जुटी भीड़)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा