संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर(सारण)। सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना का बिरोध कर रहे युवाओं को भाजपा नेताओं द्वारा विपक्षी पार्टियों को गुमराह करने के आरोपों को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है।पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के अदूरदर्शी एवं अलोकतांत्रिक फैसलों के चलते देश के किसानों, छात्रों, नवजवानों एवं आमजनों में भारी असंतोष व आक्रोश का माहौल पैदा हो गया है।राजद प्रवक्ता ने भाजपा नेताओं से पूछा है कि विगत दिनों वापस लिए गए तीनों काले कृषि कानूनों, भूमि सुधार कानूनों और फिलहाल रोक दिए गए एनआरसी, सीएए और नए श्रम नियमें देशहित में जायज थे। अगर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाये गए कानून व अध्यादेश देशहित में थे तो इन्हें वापस क्यों लेना पड़ा।दरअसल भाजपा सरकार को देश के आम जनता की समस्यायों की कोई चिंता फिक्र नहीं है। इन्हें सिर्फ कुछ मुठ्ठी भर कारपोरेट घरानों के मित्रों की फिक्र है।राजद प्रवक्ता ने कहा की आज देश के युवा अपने हित में अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं तो उन्हें उपद्रवी, असामाजिक तत्व एवं देशद्रोही जैसे शब्दों से नवाजे जा रहे है। जिस तरह से देश के किसानों के सामने मांफी मांगते हुए तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा। ठीक उसी तरह युवा विरोधी अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के हित में वापस लेना पड़ेगा। राजद एनडीए सरकार के जनविरोधी नीतियों एवं अलोकतांत्रिक फैसलों का विरोध आम जनता के हित में सड़क से लेकर सदन तक करते रहेगी।
फ़ोटो- (राजद प्रवक्ता)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा