संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर(सारण)। अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को यूथ थिंक ऑफ न्यू इंडिया के द्वारा नव सृजित प्राथमिक विद्यालय खेदु छपरा में योगाभ्यास का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रोफ़ेसर काशीनाथ राय एवं संस्था के सचिव अमित कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कोर कमेटी के सचिव कुणाल कुमार ने बताया कि मानसिक संतुलन को फिट रखने के लिये नियमित रूप से योगाभ्यास आवश्यक है। वही योग प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह ने बेहतर ढंग से योग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही प्रतिभागियों को बताया गया कि नियमित योगाभ्यास से बहुत सारी बीमारियों स्वतः समाप्त हो जाती है। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर गत वर्ष की तुलना में इस बार युवाओं में अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर खासा उत्साह देखा गया। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का इस बार का थीम ‘मानवता के लिये योग’ पर प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया। मनु कुमार, सोनू कुमार, दीपक कुमार, अंजली कुमारी, मधु कुमारी, दीपिका कुमारी, बबली कुमारी, श्वेता कुमारी सहित दर्जनों प्रतिभागी योगाभ्यास में शामिल रहे।
फ़ोटो- (योगाभ्यास करते छात्र)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा