संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर(सारण)। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रबृति परीक्षा में बनियापुर की छात्रा मदीना खातून ने पूरे प्रदेश में चौथा जबकि खुशी कुमारी ने 32 वां रैंक प्राप्त कर प्रखंड का मान बढ़ाया है।दोनों छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों सहित आसपास के लोगों ने बधाई दी है।दोनों छात्राएं मध्य विद्यालय सुहई की वर्ग आठवीं की छात्रा है।जो वर्तमान सत्र में नवम वर्ग में प्रवेश पाई है।योजना के तहत इस परीक्षा को उतीर्ण करने वाले छात्र/छात्राओं को 10+2 तक की पढ़ाई के लिये सरकार द्वारा प्रतिमाह एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाती है।विद्यालय के एचएम अशोक राय ने बताया की मदीना खातून एवं खुशी कुमारी शुरू से ही पढ़ने में काफी मेधावी है। जिसकों लेकर शिक्षकों का भी इनपर विशेष ध्यान रहता था।छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है।इस सफलता पर एचएम अशोक राय, सच्चिदानंद शर्मा,धनंजय पांडेय, छठीलाल चौधरी आदि शिक्षकों ने छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा