प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से महिलाओं को खाना बनाने में धूंए से मिली है आजादी: जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
जलालपुर(सारण)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से देश की महिलाओं को धुंआ से आजादी मिली है। वे अब प्रदूषण मुक्त वातावरण में खाना बना रही हैं, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर कही। वे ललित भारत गैस एजेंसी जलालपुर के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, गैस चूल्हा ,गैस सिलेंडर, रेगुलेटर पाइप इत्यादि का वितरण लाभुको के बीच कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक बहुत ही उपयोगी एवं एनडीए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत देश के आठ करोड़ घरों को मुफ्त कनेक्शन दिए जाने की योजना है। इस में गरीब परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। इससे उन्हें अशुद्ध ईंधन के जलने से होने वाले वायु प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। इससे महिलाओं को वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचाव होगा। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। कहा कि अब कोरोना से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ज्यादा आवश्यक हो तभी घरों से निकले तथा मास्क का जरूर प्रयोग करें। बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी बनाए रखने का ख्याल जरूर रखें। अपने जागरूक रहें तथा दूसरों को भी जागरूक करें। कार्यक्रम में पांच लाभुको को गैस कनेक्शन व सामग्रियां दी गई। मौके पर ललित भारत गैस एजेंसी के प्रबंधक इंजीनियर ललित कुमार सिंह ,विनोद कुमार सिंह, पांडे जी, सुबोध दूबे, नीलेश सिंह पंकज सिंह सहित कई अन्य भी थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन