कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के Sample Collection की व्यवस्था सोनपुर, मढ़ौरा तथा छपरा शहरी क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मासूमगंज एवं बड़ा तेलपा में हुआ प्रारंभ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में Covid-19 से संबंधित संदिग्ध व्यक्तियों की Sample Collection की व्यवस्था सदर अस्पताल के अतिरिक्त सोनपुर, मढ़ौरा एवं छपरा शहरी क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मासूमगंज एवं बड़ा तेलपा में की गयी है। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं DCM को छपरा शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सदर अस्पताल का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मढ़ौरा एवं उपाधीक्षक, अनुमण्डलीय अस्पताल सोनपुर को निर्देश दिया गया है कि वे संदर्भित कार्य अपनी देख- रेख में संपन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे।
युद्धस्तर पर हो रहा है संदिग्ध व्यक्तियों की Sample की जाँच
अभी वर्तमान में जिले से औसतन 200 Sample प्रतिदिन RTPCR मशीन से जाँच के लिए IGIMS, पटना भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल में लगे Truenat मशीन से प्रतिदिन 125 से 150 संदिग्ध व्यक्तियों तथा Rapid Antigen Test Kit से प्रतिदिन 75 से 100 संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की जा रही है। इस प्रकार प्रतिदिन जिले में लगभग 400 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों की Sample की जाँच की जा रही है।
जिले में अभी 133 कोरोना पोजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं जिनमें 103 लोगों को आवश्यक दवाईयाँ व उनके प्रयोग की विधि के साथ कीट उपलब्ध कराया जा चुका है।
वर्तमान में सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में जिले में उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि लगभग 850 Rapid Antigen Test Kit तथा Truenat मशीन हेतु लगभग 500 किट तथा RTPCR मशीन से जाँच हेतु 1500 कीट से अधिक जिले में उपलब्ध है। साथ ही ऑक्सीजन के सभी बड़े एवं छोटे सिलेण्डर मिलाकर कुल 120 सिलेण्डर जिले में उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त Pulse Oximeter एवं Thermal Scanner भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में बताया गया कि जिले के कुल कोरोना पाजिटिव मरीजों में से मात्र 1 से 2 प्रतिशत मरीजों को ही ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में होम आइसोलेशन भी कोरोना पोजिटिव मरीजों द्वारा Adopt किया जा रहा है। जिले में अभी कुल 133 कोरोना पोजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जिन्हें किट उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त किट मे सभी आवश्यक दवाईयाँ (उनके प्रयोग की विधि के साथ) तथा मास्क भी दिया जा रहा है। कुल 133 मरीजों में से अभी तक 103 लोगों को किट दिया जा चुका है तथा सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधक/ प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि Report पोजिटिव आने के 24 घंटे के अंदर संबंधित मरीज को संदर्भित किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिला प्रशासन के तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए जारी किया गया है हेल्पलाईन नंबर
जिलाधिकारी द्वारा अपील की गयी है कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत 104 पर अथवा DHS Control Room No. 06152-244812 अथवा क्म्व्ब् DEOC Control Room No. 06152-245023 पर कॉल करें। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का समय- समय पर DHS Control Room से फोन कर उनका पूरा हालचाल लेने का निर्देश दिया गया है ताकि संबंधित मरीजों में किसी भी प्रकार की अन्य समस्या के उत्पन्न होने पर त्वरित रूप से कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल पोजिटिव मरीजों में 80 प्रतिशत Asymptomatic अथवा Mild Symptom से पीड़ित हैं, जो अपने घर के अलग कमरे में रह रहे हैं।
जिलाधिकारी ने जिले के आम लोगों से की भावनात्मक अपील
जिलाधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि वर्तमान माहौल में घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है तथा पर्याप्त संसाधन जिले में उपलब्ध हैं। जिले में जितने भी Containment Zone बन रहे हैं, उसमें सभी प्रकार की गतिविधियों एवं उसमें रह रहे लोगों के Movement को पूरी तरह रोकने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों/ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि वर्तमान लॉकडाउन में बहुत ज्यादा आवश्यक होने पर ही लोग अपने घर से मास्क पहनकर ही निकलें। प्रायः यह देखा जा रहा है कि कई लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से अपना Sample देने हेतु जाँच टीम पर अथवा सदर अस्पताल में दबाव बनाया जा रहा है, जो उचित नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि चिकित्सकीय परामर्श के आलोक में ही लोग अपना Sample निर्धारित स्थल पर देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा जाँच व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु छपरा सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मासूमगंज एवं बड़ा तेलपा हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं तीन वरीय उप समाहत्र्ताओं तथा मढ़ौरा एवं सोनपुर के लिए संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करते हुए निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शिका के आलोक में चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार ऐसे व्यक्ति जो संदिग्ध हों या पोजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्ति या Containment Zone से संबंधित संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल की जाँच करवाना सुनिश्चित करेंगे।
जिले में कुल 6500 व्यक्तियों को बिना मास्क के बाहर निकलने पर लगाया गया जुर्माना
जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वाले कुल 6500 व्यक्तियों पर जिला प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाया गया है तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की भी कार्रवाई की गयी है। साथ ही सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों/ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों को इस संबंध में सख्ती से निपटने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन