मांझी के हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा : विधायक
- मुख्यमंत्री संपर्क योजना की तीन सड़कों का होगा निर्माण
अखिलेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)- मांझी के हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा।कोई भी गांव सड़क निर्माण से अछूता नहीं रहेगा। सोमवार को मांझी के विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर दूबे ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के साथ इन सड़कों का निरीक्षण करने के दौरान यह बातें कही। उन्होंने बताया कि छपरा-सीवान पथ एनएच 531 के बलडीहां से कोपा दक्षिण टोला हेमनारायण सिंह के घर तक ढाई करोड़ की लागत से लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। छपरा मलमलिया पथ एनएच 331 के विशुनपुरा हनुमान मंदिर से दुबवलिया होते हुए मिश्रवलिया तक 1.7 किलोमीटर लंबी सड़क 71.513 लाख की लागत से तथा इसी एनएच के धरान बाजार से हरिजन टोला तक 5.30मीटर सड़क 42 लाख की लागत से बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी सड़कों के निर्माण की कागजी प्रक्रिया दस अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी।एक सवाल के जबाव में विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री संपर्क योजना मद से होने वाले सड़क निर्माण की अनुशंसा स्थानीय विधायक से ही ली जाती है। वही धरान बाजार पर ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन, विशुनपुरा तथा संवरी मठ में सड़क निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की। मौके पर कांग्रेस के युवा नेता ई.सत्यम दूबे, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष काली कुमार, जागा सिंह,दीपक राम,राजेन्द्र वर्मा, रंजीत यादव,मुन्ना कुमार साह,प्रदीप कुमार, संतोष पटेल व अन्य थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन