- कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता जरूरी: जिलाधिकारी
- बूस्टर डोज़ के लिए की जा रही है अपील: सीएस
- 12 से अधिक उम्र के लाभार्थियों को किया जा रहा है टीकाकृत: डीआईओ
राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्णिया (बिहार)। वैश्विक महामारी संक्रमण को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से विगत 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से अनवरत जारी है। सरकार राज्य के निवासियों को वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है। जिसके लिए समय-समय पर विशेष रूप से महाअभियान एवं विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का अयोजन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ कई अन्य सहयोगी संस्था वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पहला, दूसरा एवं बूस्टर डोज दिलवाने में सदैव सहयोग करते आ रही है। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोविड-19 टीका लगाने और संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को इससे सुरक्षित रहने के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कोविड-19 टीके की तीनों डोज लगाने की अपील की जा रही है। जिससे कि लोग संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता जरूरी: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण वायरस से संबंधित चौथी लहर को देखते हुए सुरक्षा कवच के लिए तीसरा टीका यानि बूस्टर डोज देने के लिए अतिमहत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। इसके तहत 81 हज़ार 9 सौ 52 लाभार्थियों को कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए बूस्टर डोज दी चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस अपने आप में अपनी क्षमताओं का विकास कर सकता है। ऐसे में कभी भी इस महामारी के प्रसार की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सरकार द्वारा लगातार लोगों को कोरोना से बचाव का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार से इन संभावनाओं को दूर किया जा सके। लोगों के सतर्कता बरतने से और टीका लगाने से ही वह संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों को कोविड-19 का पूरा डोज समय से लगा लेना चाहिए ताकि वे और उनका परिवार संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।
बूस्टर डोज़ के लिए की जा रही है अपील: सीएस
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सबसे पहले आपलोग को अपने साथ ही परिवार की सुरक्षा के लिए आवश्यक रूप से कोविड-19 टीकाकरण कराना चाहिए। ज़िलें में 12 आयुवर्ग से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को भी कोविड-19 की बूस्टर डोज भी लगायी जा रही है। क्योंकि बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए लोगों को इससे सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल का पालन जरूर करना चाहिए। स्थानीय ग्रामीणों से अपील करते हुए सीएस ने कहा कि घर से निकलने के दौरान चेहरे पर मास्क का उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा नियमित रूप से हाथों में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे कि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
12 से अधिक उम्र के लाभार्थियों को किया जा रहा है टीकाकृत: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि ज़िले सभी सत्र स्थलों के माध्यम से 12 आयुवर्ग से अधिक उम्र के सभी निवासियों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। 22 मई तक जिले में 12-14 आयुवर्ग के 93 हजार 9 सौ 97 लाभार्थियों को पहला डोज जबकिं 45 हजार 5 सौ 10 लोगों को दूसरी डोज लगायी गयी है। वहीं 15-17 आयुवर्ग की बात की जाए तो 02 लाख 14 हजार 160 निवासियों को पहला डोज तथा 01 लाख 71 हजार 7 सौ 51 लोगों को दूसरी डोज लगायी गयी है। इसके साथ ही जिले में 18 आयुवर्ग से अधिक उम्र के 20 लाख 90 हजार 1 सौ 90 लोगों को पहला डोज तथा 19 लाख 87 हजार 1 सौ 67 लोगों को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। इसके अलावा जिले में स्वास्थ्य कर्मियों और 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज भी लगायी जा रही है। जिले में अबतक 81 हजार 9 सौ 52 निवासियों को बूस्टर डोज भी लगायी जा चुकी है।
More Stories
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध
सारण में 5 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी हाईड्रोसील के मरीजों की सर्जरी