राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित शनिवार को दोपहर में एफसीआई गोदाम में अनलोड करने आए एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करते हुए झंडा तोलन के लिए बने चबूतरा के सीढ़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि उस समय कोई नही था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अंचल गार्ड ने चालक को पकड़ कर ट्रक को कब्जे में लिया है और इसकी सूचना बीडीओ व सीओ को दिया। बीडीओ व सीओ ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एफसीआई के ट्रक को छोड़ दिया। हालांकि क्षतिग्रस्त हुए मोटरसाइकिल के मालिक ने मुआवजा मांगा। हालांकि मौके पर सीओ मोहित सिन्हा व ओपीध्यक्ष सुनील प्रसाद पहुंच कर समझा बुझाकर कर ट्रक वहां से छोड़ा गया। बताते चले कि दोपहर में एफसीआई गोदाम में एक ट्रक अनाज अनलोड करने आया था और अनलोड होने के बाद जब जाने लगा, तभी वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करते हुए झंडा तोलन का बना चबूतरा के सिड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुए हादसे से आसपास के लोग व ब्लॉक कर्मी भौचक्का हो गए। बीडीओ प्रशान्त कुमार बताया कि ट्रक के मालिक ने क्षतिग्रस्त हुए चबूतरा के सीढ़ी को रिपेयरिंग करने की बात कही है।
इसी ट्रक से हुआ हादसा


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा