राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। छपरा- मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर थाना क्षेत्र के पूरे छपरा चौक के समीप डंफर तथा ऑर्केस्ट्रा की पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में दो महिला समेत 9 लोगों बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा,पीएसआई संतोष कुमार,पुअनि श्याम सुंदर पासवान,सअनि श्याम बिहारी पांडेय पहुंच घटना की जनकारी लिया। सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर में भर्ती कराया।वही थानाध्यक्ष ने जेसीबी मशीन से दोनों वाहनों को मुख्य पथ से हटा कर यातायात बहाल कराया गया।घायलों में थाना क्षेत्र के चंदीला निवासी डेलू राय का पुत्र अखिलेश कुमार,बघाकोल गाँव के बबन ठाकुर का पुत्र शैलेन्द्र कुमार,स्व मोती लाल ठाकुर का पुत्र नितेश कुमार,मोती सहनी का पुत्र फुलेश्वर सहनी,सोहन महतो का पुत्र डुमनाथ महतो,शिव बचन सहनी का पुत्र कुंदन कुमार,मुम्बई निवासी,शुभम कुमार,बंगाल निवासी काजल कुमारी,मुम्बई निवासी सुने की पुत्री रानी कुमारी शामिल है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर कुंदन कुमार को छोड़ सभी घायलों का बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा