प्रखंड के मांझी पूर्वी पंचायत के तीन गांवों के दर्जनों घर बारिश के पानी से जल मग्न
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। प्रखंड के मांझी पूर्वी पंचायत के तीन गांवों के दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुस गया है। साथ ही मांझी बनवार पथ पर पानी जमा होने के कारण आवागमन बाधित हो गया है। मांझी माली टोला,गोंड़ा,तकिया आदि गांव के तीनों तालाब का जल निकासी बन्द हो जाने के कारण लगभग तीन दर्जन घरों में तीन तीन फुट तक पानी भरा हुआ है। लगातार बारिस होने के कारण स्थिति भयावह बनी हुई है। जल जमाव होने पर दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ तथा बीडीओ को आवेदन देकर जल निकासी की गुहार लगाया। स्थिति की नजाकत को समझते हुए मांझी के सीओ दिलीप कुमार तथा थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा दलबल के साथ माली टोला पहुंचे तथा जल निकासी के रास्ते की छानबीन की। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमित पइन की कटाई कराई गई। उधर गोंड़ा गाँव के भी दर्जनों घरों में अभी भी जल जमाव बना हुआ है। हालाँकि सीओ ने उन ग्रामीणों को आश्वश्त किया है कि पइन पर अतिक्रमण हटा कर जल्द ही जल निकासी कराई जाएगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन