राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जिले भर में विभिन्न स्थानों पर नशामुक्ति दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। एकमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अलावा अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय सहित एकमा व रसूलपुर थाना परिसर में रविवार को नशामुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, सीओ कुमारी सुषमा, अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अपने-अपने कार्यालय के परिसर में कर्मचारियों व थानों के सभी एसआई, एएसआई, आरक्षी, चौकीदार आदि ने ‘शराब कभी नहीं पीएंगे और न ही किसी को पीने देंगे’ की शपथ ली। इस अवसर पर एकमा थाना परिसर में पौधरोपण किया गया। उधर मद्य निषेध दिवस के अवसर पर जदयू नेता निरंजन सिंह की अध्यक्षता में एकमा ब्लॉक रोड स्थित शंकर उत्सव हॉल में एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य में शराबबंदी कानून को लागू करने के बाद पूरे बिहार में शांति का वातावरण कायम हुआ है। इस अभियान की सफलता के लिए जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर जदयू कार्यकर्ता शामिल थे।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी