राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। मढ़ौरा अनुमंडल मुख्यालय में गढ़देवी चौक स्थित ए वन एडवांस इमरजेंसी हॉस्पिटल के सभाकक्ष में रविवार को प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति तरैया की पांचवी वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन मढ़ौरा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर. एन. तिवारी, प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति तरैया के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार गिरी, सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित, ए. वन. एडवांस इमरजेंसी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ प्रमेंद्र कुमार, डॉक्टर अभिलाषा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व केक काटकर किया। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार गिरि ने किया जबकि मंच संचालन पत्रकार एनके नवल ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर. एन. तिवारी ने कहा कि आप अपने कार्यों और समाज सेवा के बदौलत जिला और राज्य स्तर तक पहुंचे तथा संगठन को और मजबुती प्रदान करें। समय समय पर आप लोगों का योगदान विभाग के लिए सबलता प्रदान करता है। आप सब समय समय पर विभाग द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण को प्राप्त कर उसका उपयोग समाज सेवा में करें। उन्होंने संस्था के सफल पांच वर्ष पूरा होने पर हर्ष व्यक्त किया। वरीय चिकित्सक डॉ प्रमेन्द्र कुमार ने प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के सदस्यों को उनके दायित्व का भान कराया और कहा हमने विषम से विषम परिस्थिति में भी लोगों की सेवा की है और आगे भी सेवा करनी है।
संस्था के सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित ने प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति तरैया की स्थापना काल से आज तक के सफर का विस्तार से उल्लेख किया तथा आगे की रणनीति की चर्चा की। पांच साल के सफ़र के दौरान सदस्य साथियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। ए वन एडवांस इमरजेंसी हॉस्पिटल मढ़ौरा के संचालक व डायरेक्टर सुशांत कुमार ने भी आगत अतिथियों व प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मढ़ौरा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर. एन. तिवारी, वरीय चिकित्सक डॉ प्रमेंद्र कुमार, डॉ सिंधु कुमारी, डॉ आलोक रंजन, डॉ अभिलाषा, डॉ बालमुकुंद, डॉ संजीव कुमार, डॉ राजीव पंडित, डॉ संगीता सिंह, संस्था के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार गिरी, सचिव डॉ मनोज कुमार पंडित, कोषाध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ रामप्रवेश राय, डॉ रमेश सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ, विश्वनाथ राय, डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ विनोद सिंह, डॉ रंजीत कुमार, डॉ ध्रुव कुमार सिंह, डॉ शम्भू नाथ सिंह, डॉ आर के तिवारी, डॉ असलम, डॉ जितेंद्र शर्मा, शिक्षक मुकेश अभिनंदन, डॉ वीके मांझी, डॉ सीमा सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ विनोद सिंह, डॉ कामेश्वर ओझा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा