रंजन श्रीवास्तव।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया बाजार स्थित तरैया-अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क में रामकी आई हॉस्पिटल के समीप सड़क के किनारे बिजली का एक जर्जर पोल जानलेवा बना हुआ है। बिजली विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को जर्जर पोल को हटाने को सूचना देने के बाद भी मौन साधे हुए है। ऐसा लगता है कि बिजली विभाग किसी बड़ी घटना के इंतजार में बैठा हुआ है। तरैया-अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क के सटे बिजली का पोल पूर्व से ही जर्जर अवस्था में था। रात्रि में किसी अज्ञात वाहन के द्वारा पोल में ठोकर मार दिये जाने से पोल जमीन से दो फीट ऊपर तक टूट गया है। पोल में लगे लोहे के क्वायल व पोल के ऊपर से गुजरे बिजली के केबल वाले तार के सहारे पोल खड़ा है। तेज हवा के झोखे में पोल डगमग कर रहा है। स्थानीय लोगों व आसपास के दुकानदारों ने पोल टूटने की सूचना बिजली विभाग के जेई व अन्य कर्मियों को दिया है। उसके बाद भी कई दिनों से पोल जर्जर स्थिति में खड़ा है। पोल के सटे आई हॉस्पिटल, शीशा व अलमुनियम व लकड़ी की दुकानें है। इस सभी दुकानों व हॉस्पिटल में हमेशा लोगों का आना- जाना लगा रहता है। रामकी आई हॉस्पिटल के चिकित्सक पी कुमार ने बताया कि विभाग को सूचना देने के बाद भी जर्जर पोल को नही हटाया जा रहा है। जर्जर पोल के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम