पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार मशरक प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय के समक्ष पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रह्मदेव दास की अध्यक्षता में धरना सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया।केंद्र सरकार द्वारा सेना बहाली के नया नियम अग्निपथ के खिलाफ धरना सत्याग्रह प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय मशरक समक्ष आयोजित किया गया। धरना- सत्याग्रह कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह, जिला कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश प्रतिनिधि सेराज अहमद प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह, डाॅ रविन्द्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजीव सिंह’ अशरफी सिंह मनोज तिवारी उदय सिंह ललन ठाकुर शामिल रहे। प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह ने कहा कि यह अग्निपथ योजना देश और नवजवान दोनों के लिए ही घातक है। इस योजना से हमासेना कमजोर होगी और नवजवानों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन 50 हजार छात्रों का भविष्य बिल्कुल ही खराब हो गया जो सभी तरह के अहर्ता को पूर्ण कर के केवल ज्वाइन करने के इंतजार में थे उनको एकाएक रद्द कर के पुनः 4 साल के लिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने के लिए बाध्य किया जा रहा है जो बिल्कुल ही गलत है हम लोग अबिलम्ब इस योजना को वापस करने का मांग इस सत्याग्रह के माध्यम से करते है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा