पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बंगरा पंचायत के मुखिया ललिता देवी एवं पंचायत सचिव के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है। मुखिया एवं पंचायत सचिव से नाराज उपमुखिया के नेतृत्व में पंचायत के दर्जन भर वार्ड सदस्यों ने मशरक प्रखंड कार्यालय पहुच बीडीओ को एक ज्ञापन सौपा है। बीडीओ को दिए ज्ञापन के बाद उपमुखिया ने कहा कि बिहार सरकार के प्रधान सचिव पटना, पंचायती राज मंत्री पटना, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सारण, सहित सभी विभागों में दिया जा चुका है। सोमवार को उस आवेदन की सच्ची प्रतिलिपि करीब एक दर्जन वार्ड सदस्यों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। पंचायत के उप मुखिया शिव कुमार यादव के साथ-साथ उपस्थित वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के सभी वार्ड में मुखिया व पंचायत सचिव कृष्ण राम के द्वारा पंचायत के प्रत्येक वार्ड में बिना आमसभा बैठक किए स्वच्छता अभियान के तहत मनमानी तरीके से स्वच्छता कर्मचारी का चयन कर लिया गया है। जो बिल्कुल गलत है। स्वच्छता कर्मचारी का चयन आम सभा के माध्यम से चयनित करना है । आपको बताते चलें कि प्रखंड पर में स्वच्छता मिशन के तहत चयनित पंचायत में कचरा प्रबंधन के लिए दो स्वच्छता कर्मचारी का चयन करना है। ज्ञापन देते समय पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा मुखिया व पंचायत सचिव के खिलाफ नारेबाजी किया गया और कहां गया कि अपनी मनमानी छोड़ दो, छोड़ दो छोड़ दो। ज्ञापन देते वक्त मुख्य रूप से शिव कुमार यादव, वार्ड सदस्य पिंटू कुमार, सत्यनारायण सिंह, बबीता देवी, झूना देवी, जितेंद्र राम, पूनम देवी, रिंकू देवी, कृष्णा राय, उषा देवी के साथ-साथ पंचायत के वार्ड सदस्य एवं वार्ड प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा