आग देने गए युवक गण्डक नदी में डूबा घर मे मचा कोहराम
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझागढ़)। स्थानीय थाना क्षेत्र गौसिया गांव के धन वास्फोर के 24 वर्षीय पुत्र अमरजीत वास्फोर वृति टोला गौसिया गांव में एक महिला को गण्डक नदी पार कर आग देने रविवार की शाम को गया था लेकिन देर रात तक घर वापस नही आने पर परिजनों के सन्देह होने लगा कि नदी में डूब गया है काफी खोजबीन करने के बाद पता नही चलने पर सोमवार की सुबह गण्डक नदी से ग्रामीणों तथा गोताखोरौ के द्वारा ढूढ कर शव को निकाल लिया घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण युवक को देखने के लिए उमड़ पड़े युवक दो भाई है भाई में छोटा था चार वर्ष पूर्व इसकी शादी हुई थी एक डेढ़ वर्ष की पुत्री है पत्नी प्रिया की रो रो कर हालत खराब है वही अपने पापा के लिए डेढ़ वर्षीय बच्ची विलख रही थी ।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास