पुलिस के संयुक्त छापेमारी में ठेकेदार शंभू मिश्रा हत्याकांड मामले का आरोपी हुआ गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)। हथुआथाना क्षेत्र के नयागांव तुलसिया में उचकागांव और हथुआ थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी में ठेकेदार शंभू मिश्रा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे एक हत्यारोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के नयागांव तुलसिया गांव निवासी नागेंद्र यादव के रूप में किया गया है। कटेया थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी ठेकेदार शंभू मिश्रा की 9 मई की सुबह बाइक सवार अपराधियों द्वारा बलेसरा स्थित बाबा भूतनाथ बड़वा धाम आश्रम के ठीक सामने स्थित किसान भवन के बाहर गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि शंभू मिश्रा पिछले कई वर्षों से बाबा भूतनाथ बड़वा धाम आश्रम के ठीक सामने बने किसान भवन में अपने साथी अतुल उपाध्याय के साथ रह रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों द्वारा मौके पर पहुंचकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले को लेकर मृतक ठेकेदार शंभू मिश्रा के साथी अतुल उपाध्याय के आवेदन पर जिला पार्षद मुकुल राय, चैनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश शाही, हथुआ थाना क्षेत्र के नयागांव तुलसिया गांव निवासी मनू तिवारी, हरेंद्र यादव सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध गोली मारकर हत्या करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके पूर्व में हत्यारोपी पूर्व मुखिया उमेश शाही के द्वारा मीरगंज थाने में पहुंच कर मीरगंज इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु, थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और उचकागांव थानाध्यक्ष किरण शंकर के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद अन्य सभी आरोपित फरार चल रहे थे। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की हत्यारोपी नागेंद्र यादव तुलसिया स्थित अपने घर आया हुआ है सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे उचकागांव और हथुआ थाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत