घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे, तीन अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (मांझागढ़)- तीन अपराधी हथियार से लैश होकर मांझागढ़ थाना क्षेत्र सिक्कमी गांव के समीप एक आम के बगीचा में किसी बड़े आपराधिक घटना के अंजाम देने का प्लान रविवार की शाम करीब 7 बना रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाना प्रभारी छोटन कुमार और कुचायकोट थाना प्रभारी ने अपने दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुच कर चारो तरफ से घेरा बन्दी कर अपराधियो को पकड़ने का प्रयास करने लगे पुलिस को देख अपराधी भागने का प्रयास किये परन्तु पुलिस बल ने अपराधीयो के भागने के प्रयास को बिफल करते हुए तीनो अपराधी को धर दबोचे पकड़े गए तीनो अपराधी का पुलिस के द्वारा तलाशी लेने पर मांझागढ़ थाना क्षेत्र देवापुर शेख पुरदिल गांव के कैमुल साह के पुत्र जावेद आलम के पास से एक देशी कांटा कला रंग का 8 एम एम के एक जिंदा कारतूस 315 बोर का एक जिंदा कारतूस और 12 पीस नीला रंग स्मैक गोपालगंज थाना क्षेत्र चौराव गांव के नूर आलम के पुत्र मेघु ठीकेदार उर्फ इश्तेयाक के पास से एक देशी कांटा 315 बोर का जिंदा कारतूस तथा 13 पीस स्मैक मांझागढ़ थाना क्षेत्र देवापुर पुरदिल टोला के बिकाऊ साह के पुत्र राजू साह के पास से एक देशी कांटा 12 बोर का दो जिंदा कारतूस और लालरंग के ग्लैमर मोटर साइकिल बरामद करते हुए पूछताछ कर पुलिस सोमवार को जेल भेज दिया पकड़े गए। अपराधियो के निशान देही पर और भी उलब्धि पुलिस के द्वारा हासिल करने की संभावना है। पुलिस के द्वारा की गई करवाई से किसी बड़े आपराधिक घटना अंजाम को बिफल कर अपराधी को गिरफतार कर पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में है ।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत