प्रशासन की सतर्कता के बावजूद खुलेआम सड़कों पर बेखौफ होकर घुम रहे लोगों द्वारा लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)। पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसको धरातल पर लागू कराने में प्रशासनिक पदाधिकारी प्रखंड क्षेत्र में पूरे दिन व्यस्त नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद प्रखंड क्षेत्र के कई बाजारों में आवश्यक वस्तुओं के अलावे और भी कई तरह की दुकानें खोली जा रही हैं। साथ ही समान खरीदारी के दौरान लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। कई जगहों पर खुलेआम सड़कों पर बेखौफ होकर ग्राहक से लेकर दुकानदार तक बगैर मास्क के नजर आ रहे हैं। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिसकी जानकारी होने पर एक से दो रोज तक ग्राहक से लेकर दुकानदार व आम लोग भयभीत नजर आए। लेकिन फिर लोग पुरानी राह पर चलने लगे हैं। जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्र में जब सूचना मिल रही है कि प्रशासन की गाड़ियां आ रही हैं तो दुकानदार से लेकर ग्राहक तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करते नजर आते हैं। लेकिन प्रशासन की गाड़ी के हटते ही पुरानी राह पर चलने लगते हैं। वहीं सुबह शाम के समय सोहनरिया,सिधवनिया,बगही व अन्य बाजारों में क्रेता एवं विक्रेता की भीड़ लगी रहती है। उसमें इक्का दुक्का लोग ही मास्क लगाए नजर आते हैं। लेकिन खरीदारी के दौरान सामाजिक दूरी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासन की सक्रियता तो नजर आ रही है लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ रही है।


More Stories
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं