थावे में सावन के तीसरी सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)। स्थानीय प्रखंड के सावन के तीसरी सोमवारी व सोनी अमावस्या को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार की सुबह से ही शिवालयों में भक्त कतार बद्ध होकर हाथ में फूल,धतूर व बेलपत्र आदि पूजा की सामग्री लेकर शिव मंदिर में पूजा करने के लिए अपने बारी का इंतजार करते श्रद्धालु नजर आए। कोरोना वायरस के दौरान श्रद्धालु मास्क व सोशल डिस्टेटिंग का पालन कर एक दूसरे की दूरी बनाकर लाइन में खड़े दिखे। भक्तों द्वारा जलाभिषेक भी किया गया। पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा। भक्तों की भीड़ सुबह से लेकर दोपहर तक चलता रहा। थावे के सिंधेश्वर नाथ शिव मंदिर, लछवार शिव मंदिर ,रामचन्द्र पुर शिव मंदिर, धतीवना शिव मंदिर, फुलुगनी शिव मंदिर, वृंदावन शिव मंदिरों, भेड़िया शिवमंदिर व चित्तूटोला शिवमंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगीं रही। थानाध्यक्ष विशाल आंनद के नेतृत्व में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान लगातार मंदिरों में सुरक्षा को लेकर गश्त करते नजर आए।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास