गोपालगंज के हरपुर पंचायत में महिला विकास मित्र व मुखिया आमने-सामने, विकास मित्र ने मुखिया पर दर्ज करायी जातीय प्रताड़ना का केस
गोपालगंज। जिले के उचकागांव प्रखंड के हरपुर पंचायत के महिला विकास मित्र एवं मुखिया के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। महिला विकास मित्र ने मुखिया पर जातीय उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसी-एसटी थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें मुखिया पर राशन कार्ड वितरण के दौरान जबरन प्रति राशन कार्ड की दर से पांच सौ रूपये मांग करने एवं जाति सूचक शब्दों को प्रयोग करते हुए 24 घंटे मे रसूक के बल पर हटाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार उचकागांव प्रखंड के हरपुर पंचायत के महिला विकास मित्र पिन्की देवी ने मुखिया रहमत अली पर जातीय उत्पीड़न करने को लेकर एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें कहा है कि उचकागांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर पड़वलिया गांव में राशन कार्ड का वितरण कर रही थी। इस दौरान डुमरिया गांव निवासी मुबारक हुसैन के पुत्र सह हरपुर पंचायत के मुखया रहमत अली गाड़ी से आये और प्रत्येक राशन कार्ड पर पांच सौ रूपये की दर से जोड़कर मांगने लगे। जिस पर बतायी कि कार्डधारी से केवल दो रूपये ही लेने का प्रावधान है। जो राशि प्रखंड कार्यालय में जमा किया है। इस पर मुखिया आक्रोशित होकर जाति सूचक शब्दो को प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और 24 घंटे के अंदर विकास मित्र के पद से हटाने की धमकी दिया है। घटना के बाद से ही कुछ लोगों द्वारा फोन का प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला विकास मित्र के आवेदन पर गोपालगंज एस-एसटी थाना में कांड संख्या 17 दिनांक 16 जुलाई 2020 दर्ज किया गया है। जिसमें भादवि की धारा 354, 504, 506 एवं अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुखिया ने विकास मित्र के खिलाफ डीएम से की थी शिकायत
उचकागांव प्रखंड के हरपुर पंचायत के विकास मित्र पिंकी कुमारी के द्वारा राशन कार्ड वितरण के दौरान कार्डधारियों से अवैध वसूली का आरोप लगाकर मुखिया रहमत अली ने जिलाधिकारी से किया था शिकायत । जिसके बाद से ही मुखिया एवं महिला विकास मित्र आमने-सामने है।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास