राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जय भोला भंडारी सेवा दल (रजि) छपरा, बिहार के तत्वावधान में आज 1 जुलाई को छपरा से बाबा अमरनाथ बर्फानी की यात्रा पर पांच सौ से अधिक श्रद्धालुओं का पहला जत्था अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुआ। इस जत्थे को संस्था के सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जत्थे का नेतृत्व संस्था के उपाध्यक्ष- राजेश जी (रिबॉक) सदस्यों में- लालबाबू राय, मंटू बाबा, धनु, अशोक, सुनील, यशवंत सिन्हा (बाबू भैया) आदि सदस्य कर रहे हैं। जिनके द्वारा इस यात्रा में शामिल सभी यात्रियों को पूरे रास्ते खान-पान की व्यवस्था के साथ-साथ सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संस्था के द्वारा छपरा जंक्शन पर विधिवत पूजा-पाठ के साथ एक विशाल भंडारा भी लगाया गया। जिसमें यात्रा पर जाने वाले यात्रियों सहित अन्य लोगों को भी प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया तथा प्रत्येक यात्री को तिलक लगाकर उन्हें एक-एक थैला दिया गया, जिसमें यात्रा में लगने वाली जरूरी सामग्री थी। यात्रियों द्वारा बाबा अमरनाथ की जय, बम बम भोले, जय भोले भंडारी, भूखे को अन्न प्यासे को पानी जय बाबा अमरनाथ बर्फानी के जयकारे लगाए गए. जिससे पूरा जंक्शन भक्तिमय हो उठा। इस आयोजन में संस्था के सदस्य- अमित, विकास कुमार, बसकिनाथ, रवि कुमार, किशन गुप्ता, कन्हैया लाल, विक्की कुमार, रणजीत आदि ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा