मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नमामि गंगे परियोजना के तहत नेहरु युवा केंद्र सारण के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगादूत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राम जंगल सिंह इंटर कॉलेज दिघवारा के सभागार में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डॉ अजीत कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सह स्वच्छता अधिकारी दिघवारा एवं अरुणेश कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य के द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के तैलचित्र पर पुष्पार्जन एवं दीप प्रज्वलन कर गंगादूत प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव एवं नीतीश कुमार, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं फलदार पौधे दे कर सम्मानित किया गया। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि नमामि गंगे के गंगा दूत इस कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाते हुए इस परियोजना को सफल बनायेंगे एवं गंगा के तटीय क्षेत्र को पर्यावरण प्रदुषण मुक्त एवं व्यवसायिक बनायेंगे। विषय प्रवेश राज्य प्रशिक्षक पारस नाथ यादव ने गंगा आरती, गंगा स्वच्छता रैली, प्रभात फेरी, गोष्ठी आयोजन, वृक्षारोपण, घाट की सफाई, कचरा प्रबंधन, डोर टू डोर पर प्रकाश डाला। देवी अराधन एवं स्वागत गीत भी ख़ुशी, महिमा एवं सिमरन ने प्रस्तुत की। गंगादूतों को मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में आवाहन किया कि आपके एवं समाज के बिना माँ गंगा को अविरल एवं स्वच्छ नही रखा जा सकता है। कचरा प्रबंधन, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता रैली के माध्यम से जन जागरूकता लायी जायेगी। नेहरु युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव ने संबोधन में कहा कि नेहरु युवा केंद के युवा देश की रीढ़ हैं। देश को आज़ाद कराने में एक नरम दल एक गरम दल की दो धाराएँ एक साथ चल रही थी। तब तक देश के युवा वर्ग ने हुंकार भरी और देश को आज़ाद कराया। वैसे ही माँ गंगा को अविरल सतत प्रवाहिनी एवं स्वच्छ बनाने में आप गंगादूत का प्रशिक्षण के पश्चात महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिघवारा प्रखंड के विवेक कुमार सिंह (राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक), समाजसेवी अमरेन्द्र चौरसिया, आकाश यादव, रोहन आदि का सहयोग सराहनीय रहा।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा