राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/दिघवारा/सोनपुर (सारण)। सारण प्रमंडल के तीनों जिलों में दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण प्रारंभिक शिक्षकों का छह माह के प्रशिक्षण का शुभारंभ सोनपुर डायट में शनिवार को प्राचार्य अभय कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक व्याख्याता राजेश कुमार सिंह, अभिलाषा सिन्हा, अजीत कुमार, डॉ रिजवाना परवीन आदि के अलावा लगभग एक सैकड़ा की संख्या में शिक्षक दक्षता परीक्षा अनुत्तीर्ण अथवा किसी अन्य करणों से दक्षता परीक्षा परीक्षा में शामिल होने से वंचित प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक डायट सभागार में मौजूद रहे। अपने संबोधन में डायट के प्राचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में दक्षता परीक्षा फेल शिक्षकों को छह माह की ट्रेनिंग के लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा सामान्य उर्दू एवं शारीरिक शिक्षा के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है। वहीं ट्रेनिंग को सुगम रुप से संचालित करने के लिए सामान्य, उर्दू और शारीरिक शिक्षा विषय के व्याख्याता को ट्रेनर के रुप में नामित किया गया है। प्राचार्य ने बताया कि छह माह का प्रशिक्षण प्रत्येक शनिवार व रविवार को कॉन्टेक्ट क्लास के माध्यम से आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि रविवार को एससीईआरटी बंद रहता है। ऐसे में रविवार को कॉन्टैक्ट क्लास के संचालन की समस्या के सामाधान हेतु उच्चाधिकारियों से संपर्क कर इसका सामाधान निकाला जाएगा।
12 की जगह ट्रेनिंग लेने पहले दिन पहुंचे लगभग 100 शिक्षक, दक्षता परीक्षा से वंचित नियोजित शिक्षक बोले; हमारी भी होनी चाहिए दक्षता प्रशिक्षण:
विभागीय पत्र के अनुसार सारण प्रमंडल के मात्र 12 दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों को डायट सोनपुर में छह माह का प्रशिक्षण देने हेतु भेजा गया है। ऐसे में विभिन्न कारणों से सेवा काल में दक्षता अथवा सेवा में आने से पूर्व शिक्षक पात्रता परीक्षा अनुत्तीर्ण लगभग 100 सारण, सिवान व गोपालगंज के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षक पहले दिन के प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में शनिवार को शामिल हुए। इस दौरान सभी ने विहित प्रपत्र में अपने नाम, प्रखंड के नाम, जिला, अपने संपर्क सूत्र मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति भी दर्ज करायी। ताकि प्रशिक्षण पूर्ण करके संभावित शिक्षक दक्षता परीक्षा में शामिल हो सकें। शिक्षकों ने कहा कि उक्त दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं होने के चलते किसी का इंक्रीमेंट, तो किसी का वेतन भुगतान बाधित है।
एससीईआरटी को स्थिति से अवगत कराकर एक सप्ताह में देंगे आपको जानकारी: प्राचार्य
डायट सोनपुर के प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने उद्घाटन सत्र के संबोधन में कहा कि अभ्यास व प्रयास मनुष्य को पूर्ण व मजबूत बनाता है। इसलिए दक्षता परीक्षा में फेल शिक्षकों को निराश नहीं होना चाहिए। वैज्ञानिक आइंस्टीन व महात्मा गांधी भी अपने जीवन के पहले प्रयास में फेल हुए थे। वह बाद में ऊंचे मुकाम पर अपनी निरंतर कोशिश से ही पहुंच पाए थे। उन्होंने प्रशिक्षण देने हेतु 12 की जगह लगभग 100 शिक्षकों के पहुंचने पर कहा कि हम भी चाहते हैं कि किसी भी कारण से अबतक वंचित सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण में शामिल कर दक्षता परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी व एससीईआरटी को स्थिति से अवगत कराकर अगले शनिवार से पूर्व शिक्षक हित में लिए जाने वाले अहम निर्णय की जानकारी आप सभी तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
विभागीय शिक्षक दक्षता परीक्षा नहीं होने से यह उत्पन्न हुई है स्थिति:
डायट प्राचार्य के समक्ष नियोजित शिक्षकों ने वार्तालाप करते हुए अपनी पीड़ा बयां करते हुए बताया कि विभागीय पत्र में बताया गया है कि तीन बार शिक्षक दक्षता परीक्षा अनुत्तीर्ण सारण प्रमंडल के मात्र 12 शिक्षकों को ही इस प्रशिक्षण में शामिल करना है। जबकि लगभग 100 से अधिक प्रशिक्षण लेने पहुंचे नियोजित शिक्षकों ने कहा कि जो शिक्षक एक बार अथवा दो बार दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें आखिर कब मौका मिलेगा? इसी प्रकार जो शिक्षक सेवा में आने से पूर्व शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए थे। बाद में सेवाकाल में उन्हें दक्षता परीक्षा में किसी कारण से शामिल ही नहीं हुए, उन्हें आखिर कब मौका मिलेगा? इसी प्रकार एक अथवा दो बार परीक्षा में शामिल होने के बाद से फिर दक्षता परीक्षा कराई ही नहीं गई, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने और उत्तीर्ण होने से विभाग द्वारा वंचित शिक्षकों को आखिर कब इस प्रशिक्षण में शामिल होकर परीक्षा में उत्तीर्ण होने का मौका मिलेगा? इसको लेकर उन्हें विभिन्न तरह के वेतन विसंगतियों का काफी समय से सामना करना पड़ रहा है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा