संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड में ग्राम पंचायत कराह के मुसहर टोली में जन सुरक्षा मंच एवं विभिन्न संगठनों के माध्यम से निशुल्क शिक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटनकर्ता विक्रम चौधरी ने बताया कि शिक्षा और विकास के क्षेत्र बनियापुर का सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है। जहां पर महात्मा बुध के बुद्धम शरणम गच्छामि और डॉक्टर अंबेडकर के शिक्षित बनो के प्रथम सिद्धांत पर चलते हुए गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा केंद्र खोल करके शिक्षा का प्रकाश फैलाने का आज प्रथम प्रयास इस मुसहर टोली दलित बस्ती में सभी के सहयोग से शुरू किया जा रहा है। बुद्ध विहार बनाने का भी निरंतर प्रयास जारी है। निशुल्क शिक्षा केंद्र को निरंतर चलाने और बुध विहार को निर्माण में सहयोग करने वालों में बुध विहार हेतु भूमि दान दाता राजेश मुसहर विकास मित्र, सुरेश शर्मा,भीम आर्मी की, जिला अध्यक्ष चंदन चमार,शिक्षक अरुण कुमार, सावित्री बाई फूले शिक्षण संस्थान के प्रभु कुमार प्रियदर्शी ,मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार ऋषि देव,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र कुमार राम, मिशन गायक रजनीश कुमार, जगदीश राम, अशोक मुसहर, सैकड़ों की संख्या में बच्चे, अभिभावक, समाजसेवी शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा