राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित मौनिया बाबा मंदिर परिसर में संत रामदास जी महाराज के संयोजकत्व में ग्यारह दिवसीय श्री करुणा निधान महाशक्ति यज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु भक्त गण लाल पीले वस्त्र धारण कर शामिल हुए। गाजे बाजे व हाथी घोड़े तथा रंग-बिरंगे परिधानों में निकली कलश यात्रा का मनोरम दृश्य देखने सड़क किनारे बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। कलश यात्रा मांझी चट्टी तथा थाना बाजार होते हुए प्रसिद्ध मधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचा जहां विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। तथा कलश में जल लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश यात्रा संपन्न हो गया। इससे पहले यज्ञ स्थल पर आचार्य व ब्राह्मणों की मौजूदगी में संत श्री राम दास त्यागी जी महाराज का स्नान पूजन हुआ। ततपश्चात निकली कलश यात्रा में पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, उमाशंकर ओझा, घनश्याम ओझा, लालबाबू सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। मालूम हो कि यज्ञ में काशी से आए विद्वान आचार्यो के द्वारा प्रवचन का आयोजन भी किया जाएगा।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी