राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। डेरनी बाजार पर सप्ताह में दो दिन हरी सब्जी की बाजार लगती है जिसका विधिवत डाक होता है उसे जो डाक लेता है वह ठीकेदार हरी सब्जी दुकानदार और फुटकर फल विक्रेता से कुछ रकम लेते है इसी पैसे के वसूली को लेकर फल विक्रेता व वसूली करने वाले से पिछले गुरुवार के दिन पहले बकझक हुई फिर धक्का मुक्की के बाद स्थिति काफी बिगड़ गई दोनों ओर से सैकड़ो की संख्या में लोग मारपीट के लिए उतारू थे लेकिन ऐन वक्त पर स्थानीय पुलिस पहुंची और दोनो पक्षों को शांत कराया गया इसके बाद पूर्व मुखिया तथा अन्य पँचायत प्रतिनिधियों से लेकर समाज के सभी प्रबुद्ध लोगो ने पँचायत के लिए तिथि तय की है जिसमें सभी पक्षों की राय पूछी जायेगी डेरनी बाजार सप्ताह में दो दिन लगती है और डाक भी इसी दो दिन के वसूली की होता है जबकि वसूली सातों दिन किया जाता है कोई राशि तय नही होने की वजह से हर दिन बकझक की नौबत आ खड़ी होती है किंतु पिछले गुरुवार के दिन सही वक्त पर पुलिस नही पहुंचती तो एक बहुत बड़ी घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है अंचल के माध्यम से डाक होता है वसूली की भी रकम तय हो क्योंकि छोटे छोटे किसान और गृहस्थ अपनी दैनिक खर्च के लिए फुटकर दुकान लगाकर कमाते है और वसूली भी कई तरह के है जो इन छोटे छोटे किसान व गृहस्थ बर्दाश्त करके निभाते है इसकी भी मापदंड तय होनी चाहिये


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा