राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के माधोपुर बड़ा गांव के एक वृद्ध व्यक्ति मिल्क भान की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायल वृद्ध का इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मृतक के पुत्र सरोज कुमार सिंह द्वारा पटना पुलिस को दिये गये फर्द बयान के आधार पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि मेरे पिता कामेश्वर सिंह उर्फ कमलेश्वर सिंह अपने चचेरे भाई विजय कुमार सिंह के साथ बाइक से घर से छपरा कोर्ट में जा रहे थे कि तरैया मिडिल स्कूल के पास चौहमुहनी से बाइक क्रॉस कर रहा था कि तेजी व लापरवाही से मिल्क भान के चालक के द्वारा धक्का मार दिया गया। मिल्क भान के ठोकर से मेरे पिता गंभीर रूप से घायल होकर बाइक से गिर पड़े। जिन्हें आसपास के लोगों ने रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी गम्भीरवस्था में उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। जहां पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी