राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के चैनपुर- खराटी गांव में शनिवार की मध्य रात्रि में हृदयाघात से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक उक्त गांव निवासी रामकरण महतो के 38 वर्षीय पुत्र रमेश महतो बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि रमेश महतो को दो-तीन दिनों से बदन से बहुत अधिक पसीना और सिर में दर्द व चक्कर आ रहा था। परिजन इसे समझ नही पाए और हल्के में लिया और अचानक शनिवार की रात्रि में उनको सीने में बहुत तेज दर्द हुआ। परिजन अभी कुछ समझ पाते और डॉक्टर को बुलाते तबतक उनकी मौत हो गई। मृतक को तीन पुत्री व दो पुत्र है। जो कि गोलू कुमार 15 वर्ष, रानी कुमारी 12 वर्ष, ललक कुमारी 8 वर्ष, दुर्गा कुमारी 6 वर्ष, खेसारी कुमार 3 वर्ष है। मृतक घर पर ही मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य की मौत के बाद मृतक की पत्नी अनिता देवी, पुत्र गोलू, खेसारी, पुत्री रानी, ललक व दुर्गा, समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो – रोकर बुरा हाल है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी