राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के सरेया प्रगति चौक पर प्रैक्टिस कर रहे भेल्दी थाना क्षेत्र के पटराही खुर्द गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ. राजकुमार राय के निधन पर प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति तरैया के सदस्यों ने शोक प्रकट करते हुए परिजनों को आर्थिक सहयोग किया। संस्था के सचिव डॉ. मनोज कुमार पंडित ने बताया कि दिवंगत डॉ. राजकुमार राय काफी मिलनसार चिकित्सक थे। वे कई वर्षों से सरेया प्रगति चौक पर प्रैक्टिस करते थे तथा चिकित्सक सहयोग समिति के सक्रिय सदस्य थे स्व. राय पिछले दिनों यूपी के गोंडा में मेडिकल संबंधित परीक्षा देने गये हुए थे लौटने के दौरान गोंडा स्टेशन के समीप ही ट्रेन से गिरकर का उनकी मौत हो गयी थी। चिकित्सक के श्रद्धा क्रम में तरैया प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति की टीम ने मृत चिकित्सक के पैतृक गांव भेल्दी पहुंचकर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। चिकित्सक सहयोग समिति ने मृत चिकित्सक की पत्नी को 11 हजार रुपये आर्थिक सहयोग व अंगवस्त्र दिया गया। परिजनों को समिति ने आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर मृत चिकित्सक की पत्नी लक्ष्मी देवी, पुत्र सत्यम कुमार, आर्यन कुमार, पुत्री इशानी, राजेन्द्र प्रसाद यादव, को ग्रामीण चिकित्सक सहयोग समिति के सचिव डॉ. मनोज कुमार पंडित, सदस्य डॉ.रामप्रवेश राय, डॉ. तरुण कुमार, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. हरेन्द्र सिंह,डॉ. कैलाश प्रसाद सिंह, डॉ. राजीव कुमार, शिक्षक मुकेश अभिनंदन, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. जितेन्द्र प्रसाद,डॉ. रंजय कुमार, डॉ. कामेश्वर ओझा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. रमेश प्रसाद, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. ओपी पंडित समेत समिति के अन्य चिकित्सक शामिल थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण